नई दिल्ली:
CBIC के ताजा आंकड़ों ने दिखा दिया है कि प्रशासनिक दक्षता और तकनीकी एकीकरण के दम पर सरकार ने टैक्स चोरी करने वालों की नींद उड़ा दी है। FY25 में CBIC ने 2.23 लाख करोड़ की GST चोरी पकड़कर न केवल रिकॉर्ड बनाया, बल्कि व्यवस्था की सक्रियता और पारदर्शिता का प्रमाण भी दिया।
✔ GSTR-3B रिटर्न फाइलिंग 94.3%
✔ शिकायत समाधान समय 21 दिन से घटकर 9 दिन
✔ CPGRAMS निपटान 30 दिन में 97%
सीतारमण ने CBIC को निर्देश दिए कि ऑडिट का संतुलन बनाए रखते हुए जांचें समयबद्ध हों, रिक्त पद भरें जाएं और बंदरगाहों पर प्रक्रियाएं और सरल हों।
यह सशक्त प्रशासन का डिजिटल संस्करण है — जहां विभाग चुप नहीं बैठता, बल्कि डाटा और कार्रवाई दोनों में सक्रिय रहता है।