बीजेपी को बंगाल में हार का डर सता रहा है — ऐसा दावा टीएमसी ने एक बार फिर किया है।
डेरेक ओ'ब्रायन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा का खुद का सर्वे बताता है कि वे 50 सीटों तक भी नहीं पहुंचेंगे, इसलिए अब "वोटरों को हटाकर जीतने" की रणनीति अपनाई जा रही है।टीएमसी का मानना है कि ‘गहन संशोधन’ जैसे शब्दों की आड़ में चुनाव आयोग राजनीतिक निर्देशों पर चल रहा है।
टीएमसी की मांग है कि इस प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए और पारदर्शिता से हर कदम सार्वजनिक किया जाए।