रायपुर में कंपनी के 1.20 करोड़ रुपये का गबन, आरोपी गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रायपुर में कंपनी के 1.20 करोड़ रुपये का गबन, आरोपी गिरफ्तार

 विधानसभा इलाके में एक निजी कंपनी के एक करोड़ से अधिक रुपए गबन करने वाले को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। विधानसभा पुलिस के मुताबिक केमप्लास्ट प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सागर तिवारी अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत थे।

कंपनी के बैंकिंग लेन-देन का सारा काम सागर ही करता था। 1 जुलाई 2024 से जुलाई 2025 तक कंपनी के खातों से अपने निजी काम के लिए दूसरे कई खातों में रुपए ट्रांसफर किए हैं। सागर ने कंपनी के कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए का गबन किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया। बुधवार को उसे गिरतार कर लिया।