“सड़कें बनीं चुनावी हथियार: कांग्रेस का भ्रष्टाचार पर जोरदार प्रहार” - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

“सड़कें बनीं चुनावी हथियार: कांग्रेस का भ्रष्टाचार पर जोरदार प्रहार”

 सड़कों की बदहाली ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर सीधा वार किया है।

पटवारी का यह बयान सिर्फ विकास के दावों को चुनौती नहीं देता, बल्कि चुनावी विमर्श को नई दिशा भी देता है। “50% कमीशन” और “गड्ढों में जल समाधि” जैसे वाक्य, आने वाले चुनावी मैदान में गूंजने वाले नारों की नींव रख सकते हैं।
जहां बीजेपी इंफ्रास्ट्रक्चर को उपलब्धि बताती है, वहीं पटवारी सवाल उठाते हैं — "क्या गड्ढे ही विकास का प्रतीक हैं?"
यह बयान सड़क के बहाने उस प्रशासनिक तंत्र को ललकार रहा है जो जवाबदेही से भागता है।