हेमंत खंडेलवाल बने MP BJP के नए अध्यक्ष देखिए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

हेमंत खंडेलवाल बने MP BJP के नए अध्यक्ष देखिए

हेमंत खंडेलवाल को आज आधिकारिक तौर पर मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने यह घोषणा की. विधायक हेमंत पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए देखें Video 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻




MP - भोपाल |मध्य प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार को बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका औपचारिक ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध चुने गए हैं,धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "हेमंत खंडेलवाल एक सहज और गंभीर नेता हैं. वो निष्ठावान हैं और कभी किसी को दुख नहीं देते, धर्मेंद्र प्रधान, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हेमंत खंडेलवाल को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे. धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री ने मिलकर हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट सौंपा।


BJP के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक जीवन


बैतूल- हरदा लोकसभा उपचुनाव में सांसद निर्वाचित होकर राजनैतिक जीवन की शुरुआत 


वर्ष 2008 से 2009 तक लोकसभा सदस्य 


वर्ष 2010 से 2013 तक भाजपा जिलाध्यक्ष बैतूल 


वर्ष 2013 से 2018 तक बैतूल विधायक क्षेत्र 131 


वर्ष 2014 से 2018 तक मध्यप्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष 


वर्ष 2023 से विधायक बैतूल 


संगठनात्मक दायित्व 


वर्ष 2019 संगठन चुनाव के प्रदेश चुनाव अधिकारी


वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रवासी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी दी