हेमंत खंडेलवाल को आज आधिकारिक तौर पर मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने यह घोषणा की. विधायक हेमंत पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए देखें Video 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
MP - भोपाल |मध्य प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार को बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका औपचारिक ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध चुने गए हैं,धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "हेमंत खंडेलवाल एक सहज और गंभीर नेता हैं. वो निष्ठावान हैं और कभी किसी को दुख नहीं देते, धर्मेंद्र प्रधान, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हेमंत खंडेलवाल को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे. धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री ने मिलकर हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट सौंपा।
BJP के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक जीवन
बैतूल- हरदा लोकसभा उपचुनाव में सांसद निर्वाचित होकर राजनैतिक जीवन की शुरुआत
वर्ष 2008 से 2009 तक लोकसभा सदस्य
वर्ष 2010 से 2013 तक भाजपा जिलाध्यक्ष बैतूल
वर्ष 2013 से 2018 तक बैतूल विधायक क्षेत्र 131
वर्ष 2014 से 2018 तक मध्यप्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष
वर्ष 2023 से विधायक बैतूल
संगठनात्मक दायित्व
वर्ष 2019 संगठन चुनाव के प्रदेश चुनाव अधिकारी
वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रवासी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी दी