प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. साथ ही चार अधिकारियों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारियां दी गई हैं।
पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. जारी आदेश के मुताबिक, मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है और उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. जी व्ही रश्मि महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव बनी हैं, जबकि अभिलाष मिश्रा को उज्जैन नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. अर्चना सोलंकी को कार्मिक विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय के सदस्य संदीप केरकेट्टा को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए प्रबंध संचालक बीज निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव खेल युवा कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसके अलावा, जानिए और किन अधिकारियों का तबादला किया गया है।
70 अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर के तबादले देखिए पूरी लिस्ट