बरेला में जब्त ईंटों की नीलामी कल - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बरेला में जब्त ईंटों की नीलामी कल

जबलपुर तहसील के ग्राम बरेला राजस्व निरीक्षक मंडल खम्हरिया के खसरा नंबर 295 से जब्त 80 हजार ईंटों की नीलामी 18 जुलाई को दोपहर 2 बजे से नगर परिषद बरेला में की जायेगी।
जब्तशुदा ईंटों का ऑफसेट मूल्य एक लाख 60 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति या संस्था ऑफसेट मूल्य का 10 प्रतिशत राशि नीलामी तिथि 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक जमाकर नीलामी में भाग लिया जा सकता है।