मुखबिर की सूचना पर गोरा बाज़ार पुलिस ने TI सहदेव साहू के नेत्रत्व मेन अन्तरा रेसीडेंसी, तिलहरी जबलपुर,में छापा मारा, लाक डाउन और संडे करफ़ू के दौरान बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क लगाए ,कमलेश भावनानी के घर मे जारी बिना अनुमति पार्टी कर रहा था। जिसे पुलिस ने बंद करवाया। कमलेश भावनानी की night party और शराब पार्टी की शिकायतें निरंतर पुलिस के पास आ रही थी आज मौक़ा मिलते ही पुलिस ने विला 53 मे छापा मारकर कमलेश के ख़िलाफ़ मामला क़ायम किया और पार्टी को बंद करवाया