मगरमच्छ सड़क पर लोगों में मचा हड़कंप होशंगाबाद सेठानी घाट वीडियो वायरल - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मगरमच्छ सड़क पर लोगों में मचा हड़कंप होशंगाबाद सेठानी घाट वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के शहर  होशंगाबाद   में शनिवार 29 अगस्त 2020  लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर है जल स्तर बढ़ने के कारण बांधों के गेट खोले गए जिसके कारण घरों   में जलभराव हो गया है वहीं कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं  होशंगाबाद और नरसिंहपुर जिले में हो रही जोरदार बारिश के चलते नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है । होशंगाबाद की काली महादेव मंदिर तक नर्मदा नदी का पानी पहुंच गया है यह मंदिर सेठानी घाट में स्थित है पुलिस ने सेठानी घाट जाने पर रोक लगा दी है वहीं तवा नदी भी उफान पर है नदी में पानी पुल के ऊपर बह रहा है तवा डैम से छोड़े गए पानी की वजह से यह हालात बने उफान पर चल रही नर्मदा का पानी घरों  तक पहुंच गया है हालात बाढ़ जैसे बने हुए  हैं वही बाढ़ के पानी में एक मगरमच्छ रहवासी इलाके में  पहुंच गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह सेठानी घाट के पास का बताया जा रहा है पानी में तैरते मगरमच्छ का लोगों ने वीडियो बना लिया  और शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया  होशंगाबाद में आज सुबह से ही बारिश हो रही है जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है।