Hartalika Teej 2020 Puja Samagri: हरतालिका तीज की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, पूरी होगी हर मनोकामना - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Hartalika Teej 2020 Puja Samagri: हरतालिका तीज की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, पूरी होगी हर मनोकामना

नई दिल्ली: भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2020) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु में हरतालिका तीज को गौरी हब्बा के नाम से जाना जाता है और माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में पूजा जाता है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहकर अगले दिन व्रत का पारण करती हैं. सबसे पहले इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था. तो अगर आप भी हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं तो आपको पूजा की सामग्री में कुछ .चीजों को रखना जरूरी है इनके बिना हरतालिका तीज की पूजा अधूरी मानी जाती है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में-

हरतालिका तीज की पूजा  (Hartalika Teej 2020 Puja Samagri) में शामिल करें ये सभी चीजें
– लकड़ी का पटला
– भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति रखने के लिए प्लेट
– लकड़ी के पटले पर बिछाने के लिए लाल कपड़ा
– नारियल
– कलश (पानी से भरा हुआ)
– आम के पत्ते
– घी
-दीपक
– धूप र अगरबत्ती
– घी
– कपूर
– पान के पत्ते
– सुपारी
– केला
– बेलपत्र
– धतूरा
– शमी की पत्तियां
– जनेऊ
– चंदन
– माता के लिए चुनरी
– सुहाग का सामान
– मेंहदी
– काजल सिंदूर
– चूड़ियां, बिंदी
– गौर बनाने के लिए मिट्टी और पंचामृत
– दक्षिणा