छत्तीसगढ़: नक्सली एरिया में महिला कमांडो ने बरामद किया 10 किलोग्राम वजनी बम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

छत्तीसगढ़: नक्सली एरिया में महिला कमांडो ने बरामद किया 10 किलोग्राम वजनी बम

 


रायपुर, 7 अक्टूबर: छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxalite) प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में महिला कमांडो ने 10 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग बरामद किया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेनार और तेताम गांव मध्य सड़क में महिला कमांडो 'दंतेश्वरी लड़ाके' ने बारूदी सुरंग बरामद किया है.

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के खिलाफ महिला कमांडो को तैनात किया गया है जिसे 'दंतेश्वरी लड़ाके' नाम दिया गया है. दंतेश्वरी दंतेवाड़ा जिले की आराध्य देवी हैं. पल्लव ने बताया कि महिला कमांडो को ग्रामीणों से नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग लगाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंच दल ने बम को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया.

न्होंने बताया कि जिले में यह पहली बार है जब महिला कमांडो ने बम बरामद किया है तथा उसे नष्ट किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली सड़कों के किनारे बारूदी सुरंग लगा देते हैं.