कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी: नए केसों में आई करीब 30 फीसद कमी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी: नए केसों में आई करीब 30 फीसद कमी

 


नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस महामारी को लेकर आज बड़ी राहत मिली है. एक दिन में नए केसों की संख्या अब घटकर 61 हजार पर आ गई है. बीते वक्त में भारत में एक दिन के अंदर ही करीब 98 हजार तक कोरोना के मरीज मिले थे. मगर अब स्थिति में सुधार आ रहा है और नए केसों में करीब 30 फीसद तक कमी आ गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के करीब 61 हजार नए मरीज मिले हैं. हालांकि इस रोग से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 67 लाख के करीब पहुंच गया है.

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 61,267 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 884 मरीजों की मौत हुई है. देश में इस महामारी से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 66,85,083 पहुंच गई है. फिलहाल भारत में कोविड-19 के 9,19,023 सक्रिय मामले हैं. अच्छी बात यह भी है कि देश में अब तक 56,62,491 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में 5 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,10,71,797 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 10,89,403 सैंपल कल टेस्ट किए गए.