मुंबई में 1305 इमारतों को किया गया सील, 71 हजार से अधिक परिवारों पर लॉकडाउन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मुंबई में 1305 इमारतों को किया गया सील, 71 हजार से अधिक परिवारों पर लॉकडाउन

 


नई दिल्ली : मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इस कारण बीएमसी द्वारा फिर से सख्ती शुरू कर दी गई  है, इस बीच मुंबई में 1305 इमारतों को सील कर दिया गया है. इन इमारतों में 71,838 परिवार रहते हैं. बीएमसी द्वारा यह फैसला तब लिया गया जब अचानक मुंबई में 2749 केस सामने आए. 

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार के दिन कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए. इन दिशानिर्देशों में कहा गया कि यदि किसी भी बिल्डिंग में पांच या उससे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले मिलते हैं तो उस बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा.

तीन महीने बाद ऐसा हुआ जब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6,000 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण के 6112 नए मामलों में अधिकतर अकोला, पुणे और मुंबई से सामने आए हैं. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. जिसके बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं।