आयुष्मान कार्डधारियों से निजी अस्पतालों द्वारा पैसा मांगने पर शिकायत कक्ष बनाने के निर्देश - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आयुष्मान कार्डधारियों से निजी अस्पतालों द्वारा पैसा मांगने पर शिकायत कक्ष बनाने के निर्देश

 आयुष्मान कार्डधारियों से निजी अस्पतालों द्वारा पैसा मांगने की शिकायतों पर करें कार्यवाही शिकायत कक्ष बनाने के निर्देश




जबलपुर | प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने जनप्रतिनिधियों और अधिकरियों की संयुक्त बैठक में आयुष्मान कार्डधारियों से उपचार के लिए पैसा मांगने वाले निजी अस्पतालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। श्री पटेल ने बैठक में कहा कि आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्ति से इलाज के लिए पैसा मांगने की शिकायतें प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर अलग से शिकायत कक्ष बनाया जाये तथा इस शिकायत कक्ष के दूरभाष नंबर की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई जाये। उन्होंने प्राप्त प्रत्येक शिकायत कीे जांच करने तथा दोषी पाये जाने पर संबंधित निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ईलाज के लिए निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान योजना के हितग्राहियों से भर्ती करने के पहले ही पैसा मांगने की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी थी और ऐसे अस्पतालों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आग्रह किया था।