थाना रांझी ग्राम मोहनिया में 6 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर किये कब्जे को किया नेस्तनाबूत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

थाना रांझी ग्राम मोहनिया में 6 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर किये कब्जे को किया नेस्तनाबूत

 


जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही


थाना रांझी अंतर्गत ग्राम मोहनिया में 6 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये है पर अवैध कब्जा कर 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाउंड्री वाॅल एवं हाॅल को जमींदोज कर शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त


जबलपुर | आज दिनांक 9-3-21 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना रांझी अंतर्गत ग्राम मोहनिया में मस्ताना चौक निवासी जेनीफर बानो उर्फ जेनी बानो के द्वारा 6 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये है पर अवैध कब्जा करते हुये 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित बांउड्रीवाल एवं एक हाल को  जमीदोंज करते हुये शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

                   विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री श्याम चंदेल, थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय, बल के साथ तथा आर.आई. श्री राजेन्द्र सेन, पटवारी श्री रूपेश ताम्रकार,  एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद था।