कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थलों और आस पास के क्षेत्रों में सेनिटाइज़ेशन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थलों और आस पास के क्षेत्रों में सेनिटाइज़ेशन


कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थलों और आस पास के क्षेत्रों में सेनिटाइज़ेशन का अभियान तेज



घरों पर स्टीकर चस्पा कर नगर निगम द्वारा कराया जा रहा दवा का छिड़काव



निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर चलाया जा रहा विशेष अभियान



जबलपुर|
 नगर निगम द्वारा प्रशासक श्री बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में सामने आकर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों के घरों में समझाईश एवं बचाव संबंधी स्टीकर्स लगाकर परिवार के सभी सदस्यों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आस-पास के घरों इलाकों में भी कोरोना संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिए तैयार स्लोगन के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दोनो समय शहर के सभी क्षेत्रों, के साथ साथ कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित घरों में भी सेनेटाईजेशन का कार्य बड़े पैमाने पर करवाया जा रहा है, जिससे कि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो सके। इस बीमारी पर रोक लगाने तथा जड़ से समाप्त करने की दिशा में निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. लगातार अपनी टीम को मोटीवेट कर रहे हैं और संशाधन उपलब्ध कराकर जीजान से जुटकर समाज हित में कार्य करने प्रेरित कर रहे हैं। उनकी प्रेरणा स्वरूप नगर निगम फ्रंट लाईन के सभी अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शहर के सभी नागरिकों की चिन्ता कर रहे हैं और उस दिशा में उनके द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। निगम के इस कार्य को अनेकों समाजसेवियों एवं गणमान्यजनों ने सराहना की है और कहा है कि हर वैश्विक आपदा एवं महामारी के समय नगर निगम के लोग आगे आकर अपनी परवाह किये बिना जनहित में कार्य करते हैं।