Gold Price Today : सोने में फिर आयी गिरावट, इन शहरों में 43000 रुपये तक पहुंचे 10 ग्राम के दाम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Gold Price Today : सोने में फिर आयी गिरावट, इन शहरों में 43000 रुपये तक पहुंचे 10 ग्राम के दाम

 


Gold Price Today : भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 44,917 प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी 66,950 प्रति किलोग्राम पर थी. पिछले सत्र में सोना 0.2 फीसदी गिरा था जबकि चांदी में 1.09 फीसदी की गिरावट आई थी. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह गिरकर 42,270 रुपये हो गई. मुंबई में यह दर 43,840 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 46,110 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पटना और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के दाम 43830 रुपये और 44150 रुपये प्रति 10 ग्राम थे

हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,729.21 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी नीचे 1,727.20 डॉलर पर था. अगस्त 2020 में सोने की कीमतें 56000 के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी, तब से सोने की कीमतों में 11500 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. फ़रवरी में पेश बजट में सोने पर आयात शुल्क कम करने से भी सोने के दाम गिरे हैं.

भारतीय अपनी सोने और चांदी की जरूरतों का थोक आयात करता है. जुलाई 2019 से ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ी थी, इसलिए सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई. 1 फरवरी को पेश बजट में सरकार ने कस्टम ड्यूटी में कटौती की है. सोने पर आयात शुल्क को 7.5 फीसदी तक कम करना जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. अधिक आयात शुल्क न केवल अप्रत्यक्ष रूप से अवैध सोने के लेनदेन को बढ़ावा दे रहा था, बल्कि सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा था. माना जा रहा है कि इससे तस्करी पर भी लगाम लगेगी.