ऊपर लौकी नीचे शराब आगे Scorpio पीछे Police 4 आरोपी हुए गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ऊपर लौकी नीचे शराब आगे Scorpio पीछे Police 4 आरोपी हुए गिरफ्तार


ऊपर लौकी नीचे शराब आगे Scorpio पीछे Police पिकअप में ढुल रही थी मंहगी शराब 4 आरोपी हुए गिरफ्तार                                                                                  शराब की तस्करी करने वालों ने भी कुछ नये तरीके से शराब तस्करी करने का पैंतरा खोज निकाला मगर विश्वसनीय मुखबिर की सूचना ने उनका सारा खेल खराब कर दिया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जबलपुर क्राइम ब्रांच एवं  थाना शहपुरा पुलिस की कार्यवाही

 

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 193 पेटी देशी एवं विदेशी शराब कीमती लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये की तथा स्कारर्पियों एवं लोडिंग पिकअप वाहन जप्त

 


क्रईम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस के द्वारा 4 आरोपियों को अवैध रूप से 13 लाख 50 हजार रुपये कीमती शराब का परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

जबलपुर | आज दिनांक 13.03.2021 को विश्वसनीय मुखबिर से क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई कि पिपरिया की ओर से पिकअप लोडिंग वाहन जिसमें उपर सब्जी एवं नीचे देशी एवं विदेशी शराब की पेटियां भरी हुई हैं, लाई जा रही है। उक्त पिकअप वाहन के आगे - आगे ग्रे कलर की स्कार्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 28 सी 3055 है, रैकी करते हुए चल रही है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए क्राइम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस के द्वारा बिलपठार रेल्वे फाटक के पास घेराबंदी की गई, मुखबिर के बताये अनुसार स्कार्पियो एवं उसके पीछे आ रही लोडिंग पिकअप वाहन को घेरा बंदी कर रोका गया,

स्कार्पियो वाहन में सवार ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने पूछताछ पर अपना नाम मनीष गिरी गोस्वामी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी शिवाजी चौक माढोताल एंव बाजू में बैठे युवक ने मनीष का छोटा भाई राहुल गोस्वामी उम्र 22 वर्ष होना बताया। लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 05 जी 6959 की ड्रायवर सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम सोनू सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी नई बस्ती सुभाष नगर झण्डा चौक थाना राॅझी एंव बाजू में बैठे युवक ने अपना नाम वीरेन्द्र काछी उम्र 18 वर्ष निवासी झण्डा चौक  हनुमान मंदिर के पास थाना राॅझी बताया। सूचना से अवगत कराते हुए पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन जिसमें उपर लौकी लोड थी वो हटाकर चेक  किया गया तो शराब की पेटियाॅ लोड की हुई मिलीं। चैक करने पर पिकअप वाहन में 150 पेटी देशी शराब, 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, 5 पेटी रायल चैलेन्ज, 2 पेटी मैकडावल, 2 पेटी सिग्नेचर, 5 पेटी रायल स्टेज, 4 पेटी ब्लेण्डर प्राइड, 5 पेटी स्टार्लिंग(आर) जो कि लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये की मिली। चारों को अभिरक्षा में लेते हुए थाना शहपुरा लाया गया एवं पूॅछताॅछ की गई तो उक्त शराब इटारसी से लाना बता रहे हैं जिसकी तस्दीक की जा रही है एवं उक्त शराब कहाॅ ले जार रहे थे के संबंध में भी  पूॅछताॅछ की जा रही है।  
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी शहपुरा चूड़ामणि  शुक्ला के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्र.आर रामगोपाल, राममिलन एवं  आर. महेन्द्र पटेल, खुमान पटेल, अजय लोधी, रुस्तम अली तथा थाना शहपुरा के उप निरीक्षक  धर्मेंद्र राजपूत , आरती मंडलोई ,  आरक्षक विकास, प्रमोद की सराहनीय भूमिका रही।