सेना से रिटायर होकर अभिनेता बने बिक्रमजीत का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सेना से रिटायर होकर अभिनेता बने बिक्रमजीत का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर



मुंबई । कोविड महामारी से लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शनिवार को बॉलीवुड जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई। जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वह महज 52 साल के थे।
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत ने 2003 में मनोरंजन उद्योग में प्रवेश किया था। वह रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर टू, टू स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इसके साथ ही वह दीया और बाती हम, ये है चाहतें, दिल ही तो है और 24 जैसे टीवी शो में भी भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी देखा गया था।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विशाल डडलानी ने लिखा, 'अत्यंत दुखद समाचार। मैं मेजर बिक्रमजीत को इतने सालों से जानता हूं। उन्होंने और मैंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। आखिरी बाइपास रोड थी। वह एक शानदार, उत्साहजनक और ऊजार्वान इंसान थे और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।'

इसके अलावा अभिनेता नील नितिन मुकेश ने लिखा, 'एक व्यक्ति, जिसने अपने किए गए हर काम को गरिमा से निभाया, बिक्रमजीत कंवरपाल ने फौजी की भूमिका निभाई। जय हिंद, सर।'

अभिनेता के साथ काम कर चुके फिल्म प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन से काफी दुखी हूं। उन्होंने मेरी कई फिल्मों जिनमें हीरोइन, पेज 3, कॉपोर्रेट और इंदु सरकार शामिल हैं, उनमें अभिनय किया था। भारतीय सेना और सियाचिन पर उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म पर हमारी बातचीत को मिस करूंगा। उनके परिवार और दोस्तों के लिए मेरी संवेदना।'