जिले में आज इन सभी अस्पतालों को दिये गये रेमडेसिविर इंजेक्शन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जिले में आज इन सभी अस्पतालों को दिये गये रेमडेसिविर इंजेक्शन

जबलपुर -  01 मई को निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण 



आज 400 रेमडेसिविर इंजेक्शनों का वितरण किया गया


कलेक्टर कर्म वीर शर्मा के निर्देश पर आज जिले के 64 अस्पतालों को 400 रेमडेसिविर इंजेक्शनों का वितरण किया गया। जिसका विवरण इस प्रकार है- आदित्य हॉस्पिटल को 10, आकांक्षा में 04 अनंत हॉस्पिटल को 12, आरोग्यम को निल, आशीष हॉस्पिटल को 9, बेस्ट सुपर हॉस्पिटल को 12, भंडारी हॉस्पिटल को 7, बाम्बे हॉस्पिटल को 15, बुधौलिया हॉस्पिटल को 8, सेंट्रल किडनी को 12, सिटी हॉस्पिटल को 30, दशमेश हॉस्पिटल को 04, दिशा को निल, गैलेक्सी हॉस्पिटल को 10, ग्लोबल हॉस्पिटल को 10, गोलछा हॉस्पिटल को निल, हरी ओम हॉस्पिल को 04, जबलपुर हॉस्पिटल को निल, जामदार हॉस्पिटल को 15, जीवन ज्योति को 4, जेके हॉस्पिटल को 7, जौहरी हॉस्पिटल को 08, कोठारी हॉस्पिटल को निल, लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल को 02, लाइफ मेडिसिटी को 18, लाइफ केयर को निल, महाकोशल को 10, मन्नूलाल हॉस्पिटल को 08, मार्बल सिटी हॉस्पिटल को 15, मेडिकेयर हॉस्पिटल को 06, मेडियो हॉस्पिटल को 04, मेट्रो हॉस्पिटल को निल, मिडास अधारताल को 06, मोहनलाल हॉस्पिटल को निल, महाकौशल हॉस्पिटल को निल, नेशनल हॉस्पिटल को 12, नव कोविड हेल्थ केयर को 03, न्यूलाइफ हॉस्पिटल को 05, ओव्हीएफ को निल, पांडे हॉस्पिटल को 10, पीजी मल्टीस्पेशलिटी को निल, राधाकृष्णा को निल, रावतपुरा को 03, रेवांता हॉस्पिटल को निल, संजीवनी अधारताल को 04, संस्कारधानी को 07, सप्तऋषि को निल, शैल्बी हॉस्पिटल को 15, शीतलछाया को 06, शिवसागर को 08, श्री नर्मदा को 08, शुभम हॉस्पिटल को 06, सिद्धि विनायक को निल, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल को 04, स्टार हॉस्पिटल को 04, सुधा हॉस्पिटल को 04, सुखसागर मेडिकल को 20, सुविधा हॉस्पिटल को निल, स्वास्तिक हॉस्पिटल को 14, तकिराजा हॉस्पिटल को 05, रेलवे हॉस्पिटल को निल, मिलिट्री हॉस्पिटल को निल, ओएफके हॉस्पिटल को निल, ट्रू केयर हॉस्पिटल को 10 इंजेक्शन वितरण किया गया।