Coronavirus: भारत में लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा, पढ़ें पूरी डिटेल - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Coronavirus: भारत में लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा, पढ़ें पूरी डिटेल



भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामले बीते 1 हफ्ते से एक लाख से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। प्रतिदिन देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 से 4 हजार के बीच मौतें हो रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 70 हजार 421 मामले सामने आए हैं।

वहीं 3 हजार 921 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,10,410 हो गयी है। जबकि अबतक इस खतरनाक वायरस से 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक दिन में 1,19,501 लोगों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,81,62,947 हो गयी है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 9,73,158 रह गयी है। बता दे कि देश के अलग-अलग राज्यों में भी कोरोना वायरस के मामले कम हो गए हैं।

एक दिन में 14,99,771 लोगों को वैक्सीन लगाई गई

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग तेजी से लड़ी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,99,771 वैक्सीन लगाई गईं हैं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,48,49,301 हो गया है।

एक दिन में करीब 15 लाख लोगों की जांच हुई

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल (रविवार) को कोरोना वायरस के लिए 14,92,152 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 37,96,24,626 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।