लोडिंग आटो में ढुल रही थी कच्ची शराब 70 लीटर कच्ची शराब के साथ आटो जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

लोडिंग आटो में ढुल रही थी कच्ची शराब 70 लीटर कच्ची शराब के साथ आटो जप्त


अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 70 लीटर कच्ची शराब एवं लोडिंग आटो जप्त।


थाना बरेला अंतर्गत चौकी गौर  की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।


जबलपुर |शराब तस्करी करने वाले अब आटो में कच्ची शराब ढो रहे हैं, हजारों की तादाद में फैले आटो की धमा चौकड़ी में पुलिस का ध्यान भटकाते हुए नये पैंतरे इजाद कर रहे हैं, अवैध कच्ची शराब जप्त करते हुए थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान ने बताया कि चौकी गौर मे दिनांक 27-7-21 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिलुआ राशन दुकान के सामने मेन रोड पर एक पीले रंग का लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 1440 खड़ा है,जिसमें 2 जरीकेनेां में कच्ची  शराब रखे हुये एक व्यक्ति  बैठा हुआ है, कहीं ले जाने बेचने की फिराक मे है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी, ग्राम सिलुआ राशन दुकान के सामने मेन रोड पर आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 1440 खड़ा गाड़ी का चालक ड्रायविंग सीट पर बैठा था, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक उर्फ लल्ला चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी बाबाटोला ठक्कर ग्राम हनुमानताल का रहने वाला बताया पीले रंग के लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 1440 में ड्रायविंग सीट के दोनों तरफ 2 नीले रंग के 2 जरीकेनों में 70 लीटर कच्ची अवैध रूप से रखी मिली, उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त लोडिंग आटो जप्त करते हुये आरोपी अभिषेक उर्फ लल्ला चैधरी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


 उल्लेखनीय भूमिका - अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक एच एन मिश्रा, प्रधान आरक्षक सोमनाथ अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।