अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर CM ने स्मार्ट पार्क में लगाया फाइकस का पौधा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर CM ने स्मार्ट पार्क में लगाया फाइकस का पौधा



भोपाल, मध्यप्रदेश। आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस है, बता दें कि प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Co-operative Day) मनाता है, आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फाइकस का पौधा लगाया है।

भोपाल के स्मार्ट पार्क में CM चौहान ने लगाया फाइकस का पौधा

हर दिन एक पेड़ लगाने के संकल्प के तहत अब तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई पौधों का रोपण कर चुके हैं, पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में फाइकस का पौधा लगाया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने भोपाल के स्मार्ट पार्क में फाइकस का पौधा लगाया, इस अवसर पर मंत्री भदौरिया भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएम बोले- सहकारिता दिवस पर लगाया गया यह पौधा 'सहकारिता वृक्ष' के रूप में विकसित होगा, यह धरती हम सब पर ऐसे ही सदैव कृपालु बनी रहे, इसके लिए हम सब पौधरोपण करें।