कच्ची शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त।
थाना बरगी की टीम द्वारा 1 आरोपी कोे अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जबलपुर |कच्ची शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में थाना प्रभारी बरगी रीतेश कुमार पाण्डे ने बताया कि दिनांक 9-8-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम समद पिपरिया मे नर्मदा कैनाल के पास तिराहे में कुप्पियो में अंधिक मात्रा मे कच्ची शराब रखे विक्रय करने हेतु खड़ा है, सूचना पर ग्राम समद पिपरिया मे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी कैनाल तिराहे के पास एक व्यक्ति कुप्पियाॅ रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम चौबे बर्मन पिता चेतु बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी समद पिपरिया बरगी बताया, जो 5 कुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, आरक्षक बसंत मेहरा, अभिषेक कौरव की सराहनीय भूमिका रही।