आपसी रंजिश को लेकर मारपीट करते हुए पैरों पर डंफर चढ़ाया, घायल की मृत्यु।
म्रतक शिवम कुशवाहाघटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर, दो आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुए घटना में प्रयुक्त डम्फर को किया गया जप्त।
धारा 302, 307, 147, 148 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई।
जबलपुर |डंफर से कुचलकर की गई हत्या, आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना तिलवारा अंतर्गत दिनांक 09-8-21 की देर रात चूल्हा गोलाई नारायणपुर में झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, मेडिकल कॉलेज पहुंची तिलवारा पुलिस को ललित कुशवाहा उम्र 31 वर्ष निवासी नारायणपुर ने बताया कि दि. 9-8-21 की शाम लगभग 4 बजे सुनील पन्द्रो एवं सुनील के साथ रहने वाला मम्मा उसे शक्ति ढाबा के पहले यादव की दुकान के पास मिले और बोले कि पुलिस में शिकायत करते हो और गाली गलौज करते हुये दोनों लोग मारने को दौड़े तो वह अपनी मोटर सायकल वहीं पर छोड़कर भाग गया, रात लगभग 9-30 बजे वह अपने मोटर सायकल लेकर अपने परिवार के लेाग सचिन कुशवाहा, शिवम कुशवाहा , मोहन पटैल, सुजीत कुशवाहा विपिन कुशवाहा के साथ 3 मोटर सायकलों से घर नारायणपुर जा रहा था, तभी अन्नी पन्द्रो अपना डम्फर क्रमांक एमपी 53 जीए 1066 को अपने घर के पास रोड पर हाईवे तरफ डम्फर का मुुंह करके खड़ा किया था, जब हम सभी लोग तीनों मोटर सायकल से नारायणपुर मोड़ पहुचे तो हमें देख कर अन्नी पन्द्रो ने अपना डंफर स्टार्ट कर लिया तथा राजेश पन्द्रो, मिलन पन्द्रो, सुनील पंन्द्रो एवं उनके साथ रहने वाला मम्मा हाथ में डंडा लेकर आ गए, जिन्हें देखकर हम लोगों ने अपनी मोटर सायकल किनारे खड़ी कर दी, सबसे आगे शिवम एवं विपिन मोटर सायकल में थे, राजेश पन्द्रो, मिलन पन्द्रो , सुनील पन्द्रो, मम्मा ने अन्नी पन्द्रों को चिल्लाकर बोले कि यह लोग साले बहुत शिकायत करते हैं, इनके ऊपर डम्फर चढ़ा दो और मार डालो तो अन्नी पन्द्रो अपना डम्फर क्रमांक एमपी 53 जीए 1066 तेजी से चलाकर हमारी तरफ लाया और जान से मारने की नियत से डम्फर हमारे ऊपर चढ़ाने लगा हम लोग भागे तो आगे खड़े शिवम की मोटर सायकल में अन्नी पन्द्रो डम्फर से कट मारते हुए आगे निकल गया, हम लोग मोटर सायकल से उतरकर किनारे तरफ भागने का प्रयास किये, शिवम कुशवाहा गिर गया तो वह एवं सचिन मिलकर शिवम को उठाने लगे तभी अन्नी पन्द्रो अपना डम्फर रिवर्स कर हम लोगों की हत्या करने की नियत से तेजी से चलाकर लाया और शिवम के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे शिवम को जांघ मे चोट आ गई, राजेश पन्द्रो , मिलन पन्द्रो, मम्मा, सुनील पन्द्रो, डंडा से विपिन को मारने लगे जिससे विपिन के पैर में चोट आ गई,शिवम को घायल अवस्था में विपिन एवं सचिन मेडिकल काॅलेज लेकर गये वह भी भागकर मेडिकल काॅलेज पहुंचा जहां शिवम को डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया है, उसके चचरे भाई शिवम उम्र 46 वर्ष की अन्नी पन्द्रो, सुनील पन्द्रो, राजेश पन्द्रो, मिलन पन्द्रो, मम्मा ने मिलकर डम्फर चढ़ाकर हत्या कर दी है तथा विपिन को मारपीट कर चोट पहुचाये हैं।
घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी मौके पर पहुंचे, ललित कुशवाहा की रिपोर्ट पर धारा 302, 307, 147, 148 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई।
टीमों के द्वारा पताशाजी कर दबिश देते हुए राजेश पंन्द्रो उम्र 30 वर्ष एवं मिलन पंन्द्रो उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी नारायणपुर तथा डम्फर को अभिरक्षा में लेते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के द्वारा पताशाजी करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।