गर्लफ्रेंड को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले तीनों आरोपीयों को पुलिस पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जबलपुर |थाना गोहलपुर में कुदवारी काली मंदिर के सामने झगड़ा होने एवं घायल शुभम प्रजापति को उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मेडिकल कालेज मे उपचारार्थ भर्ती शुभम प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रैठरा पाटन ने बताया कि वह प्लास्टिक की खिड़की बनाने का काम करता है। गॉव का मनीष रजक कुदवारी में काली मंदिर के पास रहता है जिसके घर वह आता जाता रहता है। कुदवारी में रहने वाली एक लड़की से विगत 3 माह से उसकी जान पहचान हुई है, वह अपने सेठ की मोटर सायकिल लेकर अपने परिचित फूूलचंद प्रजापति के घर शाम छत्तरपुर जा रहा था, रात लगभग 8-30 बजे सुहागी के पास पानी गिरने लगा तो वह वापस मनीष रजक के घर कुदवरी आ गया। रात लगभग 2 बजे परिचित लड़की का फोन आया, जो मिलने के लिये कहने लगी तो वह मिलने काली मंदिर के सामने बिजली के खम्बे के पास चला गया, कुछ ही देर मे वह लड़की भी आ गयी, जिससे वह बात करने लगा, उस समय सौरभ सेन मंदिर में सो रहा था। जो उसके पास आया और बोला कि अशोक भैया को बुलाता हूॅं, अशोक कुशवाहा उस लड़की जिससे वह बात कर रहा था का पुराना ब्वाय फ्रैण्ड है, 10 मिनिट बाद ही अशोक कुशवाहा अपने दोस्त आशीष चौधरी के साथ आया और उसे व उससे बात कर रही लड़की के साथ गालीगलौज करने लगा उसने मना किया तो अशेाक, सौरभ, आशीष उससे लिपट कर मारपीट करने लगे, अशोक कुशवाहा ने कहा आशीष चाकू निकाल आज इसे जान से खत्म कर देते हैं तो आशीष ने चाकू निकाल लिया, वह भागने लगा तो अशोक कुशवाहा के कहने पर पीछा कर आशीष ने जान से मारने की नीयत से उसकी पीठ, कमर व कमर के उपर चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी, और तीनों वहॉ से भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद कुमार चौबे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी, गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अशोक कुशवाहा उम्र 27 वर्ष, सौरभ सेन उम्र 19 वर्ष आशीष चौधरी उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी कुदवारी अमखेरा को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - चाकू से प्राणघातक हमला करन वाले आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद कुमार चौबे के नेतृत्व में सहाय उप निरीक्षण रोहणी शुक्ला, उमाशंकर पाण्डे, आरक्षक आलोक, महेन्द्र , गोपाल की सराहनीय भूमिका रही।