अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 171 पाव एवं 36 बाटल देशी शराब कीमती 33 हजार 210 रूपये की जप्त।
थाना तिलवारा की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।👇 VIDEO
जबलपुर |अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपीयों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा इस संबंध में थाना प्रभारी तिलवारा परीवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार सैयाम ने बताया कि दिनॉक 10-9-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एन एच 7 लम्हेटा बाईपास के पास एक व्यक्ति 2 प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब रखे हैं। जो कहीं ले जाने के लिये खड़ा हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, जहां पुलिस को देखकर एक व्यक्ति गिरते पड़ते भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी छोटी लाईन फाटक, महाराष्ट्र बैंक के पास गोरखपुर का रहने वाला बताया जिसे सूचना से अगवत कराते हुये 2 प्लास्टिक की बोरियों को चैक करने पर एक बोरी में 180 एमएल वाली 171 पाव देशी शराब तथा दूसरी बोरी में 750 एमएल वाली 36 बाटल देशी शराब रखे मिला, आरोपी रमेश कुमार गुप्ता के कब्जे से 36 बॉटल एवं 171 पाव देशी शराब कीमती 33 हजार 210 रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहां से एवं किससे प्राप्त की गयी है के संबंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह, प्रधान आरक्षक सच्चिदानंद सिंह, रमेश पटैल , आरक्षक धर्मेन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही।