आबकारी अमले की कार्यवाही में 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जप्त
जबलपुर |अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग के अमले द्वारा कल शुक्रवार की देर शाम आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के नेतृत्व में मदार टेकरी सिंधी केम्प में दीपक चौधरी के घर की तलाशी लेने पर चार प्लास्टिक डब्बों (कुप्पों) में भरी हुई 15 -15 लीटर के हिसाब से 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई। तलाशी के दौरान प्लास्टिक की पन्नी में शराब पैक कर रहा दीपक चौधरी आबकारी अमले को देखकर फरार हो गया।
आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी के अनुसार तलाशी के दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य आरोपी आकाश चौधरी पिता रमेश चौधरी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क), 34 (2) एवं 49 (क) के तहत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को आज शनिवार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायलय के आदेश पर आरोपी आकाश चौधरी को 14 दिनों के न्यायिक अभी रक्षा में जेल भेजा गया। फरार आरोपी दीपक चौधरी की तलाश जारी है।
कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण रतन वरकड़े, मुख्य आरक्षक नरेंद्र उइके, रमेश कुशराम, आरक्षक दीपचंद राय, अनुराग शर्मा, श्वेता सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।