तिलहरी में 11 फरवरी को हुई लूट के हत्यारों की फुटेज हुई जारी, बताने वाले को मिलेगें तीस हजार नगद पुलिस ने जारी किए फोन नंबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

तिलहरी में 11 फरवरी को हुई लूट के हत्यारों की फुटेज हुई जारी, बताने वाले को मिलेगें तीस हजार नगद पुलिस ने जारी किए फोन नंबर

तिलहरी में 11 फरवरी को हुई लूट के हत्यारों की फुटेज हुई जारी, सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा।





सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।


जबलपुर |जबलपुर के बिलहरी में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में स्थित एटीएम में एसआईएस कंपनी के कर्मचारी और बैंक कैशियर मशीन में रूपये डाल रहे थे इसी दौरान जब कैशियर राज बहादुर सिंह और श्रेयांश ताम्रकार कैश की पेटी लेकर एटीएम के अंदर जा रहे थे। तभी एटीएम के अंदर पहले से मौजूद नाकाब पोश आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी, और कैश पेटी लूट कर फरार हो गए थे,पुलिस ने आज उन दोनों आरोपियों के फुटेज जारी कर दिए है।और इनकी जानकारी देने वाले को पुलिस की तरफ से नगद 30,000 तीस हजार रुपए दिये जायेगें, साथ ही साथ सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।


थाना गोराबाजार अंतर्गत तिलहरी में 11 फरवरी 2022 को दोपहर 2:30 बजे महाराष्ट्र बैंक ATM में कैश वाहन से कैश लोड करने पहुंचे दो कैशियर को गोली मारकर घायल कर एवं कैश वाहन में बैठे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर कैश पेटी जिसमें 6 लाख रुपए थे, छीनकर भागे उपरोक्त दोनों लुटेरों के संबंध में सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा, सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।



सूचनाकर्ता मोबाइल नंबर 

9479993885,

9479994008, 

9479994009, 

9479994003, 

7049113900 

इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं।