जबलपुर में कमिश्रर आफिस के क्लर्क को लोकायुक्त टीम ने 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर लिया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर में कमिश्रर आफिस के क्लर्क को लोकायुक्त टीम ने 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर लिया

जबलपुर कमिश्नर कार्यालय मे लोकायुक्त का छापा 65 हजार की रिश्वत दराज मे रखवाते ही गिरफ्तार    




जबलपुर
|जबलपुर में सिविल लाइन स्थित कमिश्रर आफिस के क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित को लोकायुक्त टीम ने 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर लिया, क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित एक केस में न्याय दिलाने के लिए उक्त रिश्वत ले रहा था,जिसकी सूचना लोकायुक्त टीम को जैसै ही लगी, तभी 65 हजार की रिश्वत दराज मे रखते ही दबोच लिया गया,



आवेदक - टीकाराम चंद्रवंशी पिता  नंदकिशोर चंद्रवंशी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पाली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी


आरोपी - चंद्र कुमार दीक्षित पिता स्वर्गीय  द्वारिका प्रसाद दीक्षित उम्र 53 वर्ष पद सहायक ग्रेड 3 कार्यालय अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर


ट्रैप  12जरवरी 


ट्रैप राशि - ₹ 65,000/-

घटनास्थल-कार्यालयीन कक्ष, कमिश्नर कार्यालय जबलपुर


कार्य - आवेदक के पिताजी की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर भूमि स्थित है जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकॉर्ड में किसी अन्य के नाम दर्ज हो गई है। जिसका अपील प्रकरण 1001 / 21 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में चल रहा है अपील प्रकरण को आवेदक के पक्ष में कराने के एवज मे आवेदक से आरोपी चंद्र कुमार दीक्षित सहायक ग्रेड 3 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर द्वारा ₹65000 की रिश्वत की मांग की गई थी, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को आरोपी चंद्र कुमार दीक्षित को ₹65000 रिश्वत राशि अपने कार्यालय टेबल की दराज में रखवाया  हुए कार्यालयीन कक्ष, कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में पकड़ा गया ।


ट्रैप दल सदस्य - उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके,  निरीक्षक  भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश  बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।