50 हजार की रिश्वत लेते सहयोगी बाबू सहित सीएमओ को लोकायुक्त ने रंगे हाथ धर दबोचा तो आफिस में हड़कम्प मंच गया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

50 हजार की रिश्वत लेते सहयोगी बाबू सहित सीएमओ को लोकायुक्त ने रंगे हाथ धर दबोचा तो आफिस में हड़कम्प मंच गया

फिर पकड़ा गया दूसरा घूसखोर सीएमओ,50 हजार की रिश्वत लेते सहयोगी बाबू सहित सीएमओ लोकायुक्त के शिकंजे मे 


   

        

घूस की रकम हाथ मे लेकर पेंट मे रखते ही हुई गिरफ्तारी                                                                 


जबलपुर/मंडला / 50 हजार की रिश्वत लेते सहयोगी बाबू सहित सीएमओ को आज लोकायुक्त ने रंगे हाथ धर लिया,इसकी खबर लगते ही आफिस में हड़कम्प मंच गया, आवेदक- जगमोहन सिंह पिता स्वर्गीय श्री मुरालीलाल उम्र 47 वर्ष निवासी महाराजपुर मंडला ने बताया की आरोपी- विकेश कुम्हरे मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद निवास जिला मंडला एंव सह आरोपी- संदीप दुबे बाबू (दैनिक वेतन भोगी) नलकूप शाखा नगर परिषद निवास जिला मंडला ने नलकूप खनन कार्य के बिल लगभग ₹1,97,296  के भुगतान के लिए आरोपीयों के द्वारा मोलभाव कर ₹50,000 की रिश्वत की मांग की गई थी,जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी,जिस पर लोकायुक्त की टीम ने प्लान तैयार कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रैप राशि - ₹ 50,000


घटनास्थल- एमपीईबी कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग, निवास, जिला मंडला



कार्य - प्रार्थी के द्वारा नलकूप खनन का कार्य किया गया था जिस का बिल लगभग ₹1,97,296 का बिल के भुगतान के लिए आरोपी के द्वारा मोलभाव कर ₹50,000 की रिश्वत की मांग की गई थी  जो आरोपी विकेश कुम्हरे के कहने पर सह आरोपी संदीप दुबे के द्वारा प्रार्थी से रिश्वत की राशि अपने हाथ में लेकर अपने पहनी हुई काले रंग की पेंट की दाहिने जेब में रख लिया था जिसे आज दिनांक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया


ट्रैप दल सदस्य-उप पुलिस अधीक्षक  दिलीप झर बड़े निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की एवं एवं ट्रैप दल के अन्य  सदस्य शामिल रहे।