जबलपुर में अवैध हथियारों के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2 तलवारें और बटनदार चाकू बरामद - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर में अवैध हथियारों के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2 तलवारें और बटनदार चाकू बरामद

 


जबलपुर, 27 मई 2025:

क्राइम ब्रांच और थाना अधारताल व गोरखपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सोमवार को दो शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से दो बटनदार चाकू, एक बका नुमा चाकू और दो तलवारें बरामद की गई हैं।

इस कार्रवाई के पीछे पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) का विशेष अभियान है, जिसके तहत जिले में अवैध हथियारों और नशे की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और नगर पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में संयुक्त टीमें गठित कर छापेमारी की गई।

पहला मामला: अधारताल क्षेत्र

थाना अधारताल प्रभारी श्री प्रवीण कुमार कुमरे के अनुसार, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, कंचनपुर में एक व्यक्ति ने झाड़ियों में अवैध हथियार छुपा रखे हैं। दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी बाबू उर्फ अजय विश्वकर्मा (30) को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर एक बोरी से दो तलवारें, एक बटनदार चाकू और एक अन्य चाकू बरामद हुए।

आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास, अवैध वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत चार प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

दूसरा मामला: गोरखपुर थाना क्षेत्र

थाना गोरखपुर प्रभारी श्री नितिन कमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महर्षि स्कूल के पास एक युवक संदिग्ध स्थिति में खड़ा है। दबिश के दौरान आरोपी प्रिंस यादव (19) को पकड़ा गया। उसकी तलाशी में उसकी पैंट की जेब से एक बटनदार चाइना चाकू बरामद हुआ।

प्रिंस यादव के खिलाफ भी गोरखपुर थाना में हत्या के प्रयास, अवैध वसूली और मारपीट सहित चार प्रकरण दर्ज हैं।

टीम की भूमिका रही सराहनीय

अपराधियों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच एवं दोनों थानों की संयुक्त टीम ने शानदार समन्वय दिखाया। क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही।