जशपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केवल योग नहीं किया, बल्कि विकास कार्यों की झड़ी भी लगाई।
11 करोड़ के लागत से बनने वाले नालंदा परिसर से लेकर 64 योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण — प्रशासनिक दृष्टि से यह कार्यक्रम एक मास्टरप्लान की तरह रहा।
‘जेनेरिक दवा अपनाएं’, ‘पेड़ लगाएं’, ‘योग करें’ — ये संदेश राज्य को केवल स्वस्थ नहीं, बल्कि जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में हैं।

Home
Unlabelled
योग के साथ विकास की सांसें, जशपुर को मिले 107 करोड़ के कार्य