रिपोर्ट:
इंदौर की 'सोनम' अभी लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि पन्ना से उससे भी चौंकाने वाली कहानी सामने आ गई है। यहां की एक महिला हल्की बाई ने अपने जिंदा पति को कागजों में मृत साबित कर दिया, और फिर प्रेमी ठाकुरदास कुशवाहा से बाकायदा शादी कर ली।
पति कृपाल सौर महुआ डांडा गांव में अपने छोटे से खेत और राशन से किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। कृपाल का राशन कार्ड भी वैध है और वह प्रतिमाह राशन ले रहे हैं।
सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिना किसी जांच के नगर पालिका ने कैसे मृत घोषित कर दिया? क्या यह सिर्फ महिला की चालाकी थी या फिर अंदरखाने कुछ और?
अब कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन सवाल उठता है – क्या ऐसे मामलों में सिर्फ जांच से जवाब मिल पाएंगे?