आस्था की डगर पर चल रहे श्रद्धालुओं के साथ कुदरत ने एक बार फिर कहर बरपा दिया। रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहे पांच यात्री जंगलचट्टी के पास अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए।
देखते ही देखते पहाड़ से गिरा भारी मलबा, और यात्री गहरी खाई में समा गए। दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। इस दर्दनाक घटना ने यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
श्रद्धालुजन से अपील है कि वे मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही यात्रा करें।