बारिश की बाट जोह रहे मध्य प्रदेश को आखिरकार राहत मिल गई है। बीते तीन दिनों में मानसून ने पूरे प्रदेश को ढक लिया है — बस एक भिंड जिला ही ऐसा है जहां बादल अब तक नहीं बरसे। लेकिन मौसम विभाग ने आश्वस्त किया है कि 48 घंटों के भीतर वहां भी पहली बारिश की दस्तक होगी।
मौसम वैज्ञानिकों ने धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बादल अब जमकर बरसने को तैयार हैं क्योंकि प्रदेश पर चार मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं।
बारिश का ये दौर प्रदेशवासियों के लिए सुकून लेकर आया है, खासकर किसानों के लिए जो धान, सोयाबीन और मक्का की बुवाई की प्रतीक्षा कर रहे थे।