अगर आप भी टाइगर सफारी के शौकीन हैं लेकिन लंबे सफर से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! मध्यप्रदेश सरकार अब टाइगर रिजर्व्स तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है।
अब बांधवगढ़, कान्हा, पेंच जैसे फेमस टाइगर स्पॉट्स तक हवाई रास्ते से पहुँचना मुमकिन होगा। ये सेवा विदेशी टूरिस्ट्स के लिए भी वरदान साबित होगी, जो अक्सर टाइम की कमी के चलते इन जगहों तक नहीं पहुंच पाते थे।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि राज्य को तीन सेक्टरों में बांटकर टेंडर जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी।
तो अब मध्यप्रदेश की वाइल्ड लाइफ सिर्फ जंगल तक सीमित नहीं, सीधे आसमान से एंट्री मिलेगी!