बॉयफ्रेंड्स को लूटकर बनना चाहती थी रईस! चीन की 'ब्यूटी क्वीन' की फिल्मी कहानी का हुआ चौंकाने वाला अंत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बॉयफ्रेंड्स को लूटकर बनना चाहती थी रईस! चीन की 'ब्यूटी क्वीन' की फिल्मी कहानी का हुआ चौंकाने वाला अंत



बीजिंग। चीन की इस लड़की की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। 24 साल की यिन शुए ने खूबसूरत बनने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी प्लास्टिक सर्जरी में झोंक दी और फिर शुरू हुआ उसके 'लूट प्रेम' का खौफनाक खेल!

सोशल मीडिया से अमीर लड़कों को फांसती, उनके साथ रिलेशन बनाती और फिर मौका देखकर महंगे टीवी, डेकोर और गैजेट्स उड़ा लेती। 8 बॉयफ्रेंड्स से करीब 22 लाख रुपये का माल साफ कर चुकी थी, लेकिन 9वें बॉयफ्रेंड के घर उसकी चालाकी नहीं चली।

वेलेंटाइन डे की रात चोरी करते हुए कैमरे में पकड़ी गई और पुलिस के सामने सारी पोल खुल गई। अब यिन सलाखों के पीछे है। लोग कह रहे हैं- "इतना स्मार्ट प्लान भी काम नहीं आया!"