बीजिंग। चीन की इस लड़की की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। 24 साल की यिन शुए ने खूबसूरत बनने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी प्लास्टिक सर्जरी में झोंक दी और फिर शुरू हुआ उसके 'लूट प्रेम' का खौफनाक खेल!
सोशल मीडिया से अमीर लड़कों को फांसती, उनके साथ रिलेशन बनाती और फिर मौका देखकर महंगे टीवी, डेकोर और गैजेट्स उड़ा लेती। 8 बॉयफ्रेंड्स से करीब 22 लाख रुपये का माल साफ कर चुकी थी, लेकिन 9वें बॉयफ्रेंड के घर उसकी चालाकी नहीं चली।
वेलेंटाइन डे की रात चोरी करते हुए कैमरे में पकड़ी गई और पुलिस के सामने सारी पोल खुल गई। अब यिन सलाखों के पीछे है। लोग कह रहे हैं- "इतना स्मार्ट प्लान भी काम नहीं आया!"