"31 जून...? ये क्या मजाक है! हिमाचल के लोग बोले – कैलेंडर में गलती नहीं, अज्ञानता दिखी" - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

"31 जून...? ये क्या मजाक है! हिमाचल के लोग बोले – कैलेंडर में गलती नहीं, अज्ञानता दिखी"

 


हिमाचल के कई गांवों और शहरों में इन दिनों भाजपा द्वारा बांटे गए कैलेंडर पर चर्चा जोरों पर है। कारण – उसमें जून के 31 दिन हैं!
शिमला के रामपुर निवासी मोहन लाल कहते हैं – "पहले सोचा कि नया नियम आ गया होगा, फिर देखा कि ये तो भाजपा का कैलेंडर है।"
सरकारी स्कूल की शिक्षिका कविता ठाकुर कहती हैं – "अगर बच्चों की परीक्षा में ऐसी गलती होती तो नंबर काट लिए जाते। अब राजनीति में कौन नंबर काटे?"
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों वाला यह कैलेंडर बीजेपी के हज़ारों कार्यकर्ताओं के हाथों गांव-गांव बांटा गया, पर किसी ने नहीं देखा कि जून 31 तक पहुंच गया है!
अब लोग इस पर चुटकी भी ले रहे हैं – "अब तो भाजपा तारीख भी बढ़ा रही है, शायद सरकार का कार्यकाल भी खुद ही बढ़ा लें!"