जंग से जिंदा लौटे, लेकिन बसें जान ले लें!' दिल्ली से कश्मीर जाने वाले छात्रों का फूटा गुस्सा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जंग से जिंदा लौटे, लेकिन बसें जान ले लें!' दिल्ली से कश्मीर जाने वाले छात्रों का फूटा गुस्सा



नई दिल्ली। ईरान से लौटे कश्मीरी छात्र अब दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े हैं, गुस्से में हैं, थके हुए हैं और सबसे बड़ी बात—निराश हैं।
उन्होंने कहा, “हमें ऐसी बसें दी गईं जिनमें जानवर भी बैठने से मना कर दें। ये कैसी सुरक्षा है?”
सुबह 4 बजे से भूखे-प्यासे खड़े छात्र पूछ रहे हैं—“क्या यही हमारा स्वागत है?”
'ऑपरेशन सिंधु' के तहत जंग से निकालने वाली केंद्र सरकार को उन्होंने धन्यवाद दिया, लेकिन राज्य सरकार को जमकर कोसा।
सीएम उमर अब्दुल्ला को छात्रों की आवाज़ उठानी पड़ी सोशल मीडिया पर, लेकिन सवाल ये है कि क्या इतनी बड़ी योजना में बसों तक की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई?