दिल्ली में आज हुई झमाझम बारिश एक ओर जहां मौसम को सुहाना बना रही थी, वहीं दूसरी ओर नगर निगमों के दावों की पोल खोलती नजर आई।
बावजूद बार-बार के वादों के, रविवार सुबह होते-होते कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आईं—मालवीय नगर, साकेत, कश्मीरी गेट और मयूर विहार जैसे इलाकों में सड़कों पर जमा पानी ने यातायात को बाधित किया।
हर बार की तरह अधिकारियों ने "तत्काल कार्रवाई" का भरोसा दिलाया, लेकिन सवाल वही पुराना है—क्या दिल्ली हर मानसून के साथ घुटनों तक पानी में डूबेगी?
बारिश भले राहत लाती है, लेकिन व्यवस्था की कमज़ोरी हर बार उजागर हो जाती है।