राजा रघुवंशी हत्याकांड महज़ एक आपराधिक मामला नहीं रह गया, यह अब आधुनिक रिश्तों की, आर्थिक लालच की और सामाजिक नैतिकता की गहराइयों को कुरेद रहा है।
सोनम रघुवंशी, जो अपने पति के साथ हनीमून पर गई थी, अब हत्या की मुख्य संदिग्ध है। उसकी गतिविधियाँ इंदौर तक फैली हैं, जहां वह एक फ्लैट में ठहरी थी और वहीं 5 लाख रुपये और एक पिस्टल वाला बैग लाकर रखा।
फ्लैट का ब्रोकर और स्थानीय सुरक्षा गार्ड, दोनों इस बैग की कहानी से जुड़े पाए गए। आखिर समाज कहां खड़ा है, जहां न रिश्तों में भरोसा बचा, न इंसानियत?