फारुख का बयान—क्या भारत को भी रखनी चाहिए मुस्लिम विश्व की चुप्पी पर नजर? - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

फारुख का बयान—क्या भारत को भी रखनी चाहिए मुस्लिम विश्व की चुप्पी पर नजर?

 


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद जो कुछ कहा, वह सिर्फ मुस्लिम दुनिया के लिए ही नहीं, बल्कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों के लिए भी एक चेतावनी है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुस्लिम देशों की निष्क्रियता दुर्भाग्यपूर्ण है और यदि वे आज नहीं बोले तो कल उनका नंबर है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और इजराइल इस भ्रम में हैं कि वे ईरान को उसकी महत्वाकांक्षा से हटा सकते हैं, जबकि हकीकत यह है कि ईरान झुकने वाला देश नहीं है।