अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत-पाक रिश्तों का एक प्रतीक बन चुके ‘अभिनंदन एपिसोड’ से जुड़े अधिकारी की मौत एक नए कूटनीतिक अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।
मेजर मोइज अब्बास शाह — वह पाक अधिकारी जिसने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार किया था — अब खुद आतंकी हमले में मारे जा चुके हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना ऐसे समय में घटी है जब कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमलों और पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता के चलते दोनों देशों के संबंध एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं।
सवाल उठता है — क्या पाकिस्तान अब अपने पुराने नीतिगत खेलों की कीमत चुका रहा है? क्या यह मौका है कि भारत अपने कूटनीतिक रुख को और सख्त करे?