"अब सस्ती घड़ियां, चॉकलेट और विदेशी सेवाएं – भारत-ईएफटीए समझौते से आम आदमी को भी मिलेगा फायदा" - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

"अब सस्ती घड़ियां, चॉकलेट और विदेशी सेवाएं – भारत-ईएफटीए समझौते से आम आदमी को भी मिलेगा फायदा"

 

1 अक्तूबर से लागू होने वाला भारत-ईएफटीए समझौता अब केवल कंपनियों की बात नहीं है — आप और हम जैसे आम लोगों के लिए भी इससे बहुत कुछ बदलने वाला है।




अब स्विस घड़ियां, महंगी चॉकलेट, सुंदर डिज़ाइनर बिस्किट और पॉलिश हीरे जैसी वस्तुएं कम कीमतों में उपलब्ध हो सकेंगी, क्योंकि भारत आयात शुल्क धीरे-धीरे खत्म कर देगा।
वहीं, देश में 100 अरब डॉलर का निवेश आएगा, जिससे 1 मिलियन रोजगार के मौके मिलेंगे।

यह सौदा उन युवाओं के लिए भी सुनहरा अवसर है, जो कंप्यूटर, अकाउंटिंग या हेल्थकेयर जैसी सेवाओं में काम कर रहे हैं। उन्हें अब यूरोप में नौकरी और व्यापार का नया दरवाज़ा मिलेगा।