कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा किया है। इस बार बहाना बना है भारत-अमेरिका व्यापार समझौता, जिसे लेकर अमेरिका ने 9 जुलाई की डेडलाइन तय की है।
राहुल गांधी ने पीयूष गोयल के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “छाती पीटने से कुछ नहीं होगा, मोदी ट्रंप के आगे झुक जाएंगे।” राहुल की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब भारत और अमेरिका के बीच कृषि और ऑटो जैसे प्रमुख मसलों पर गतिरोध बना हुआ है।
पिछली बार जब ट्रंप ने भारत-पाक संघर्ष विराम में मध्यस्थता का दावा किया था, तब भी मोदी सरकार चुप रही थी। राहुल का आरोप है कि मोदी सरकार हर बार अमेरिकी दबाव के आगे नरम पड़ जाती है।