पुलिस आरक्षक की बेरहमी से पिटाई की : कांस्टेबल को बेल्ट और चप्पलों से पीटा गया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पुलिस आरक्षक की बेरहमी से पिटाई की : कांस्टेबल को बेल्ट और चप्पलों से पीटा गया


पुलिस आरक्षक की बेरहमी से पिटाई की गई है. पिटाई रिजर्व इंस्पेक्टर द्वारा पालतू कुत्ते के गुम हो जाने पर की गई है. कांस्टेबल को बेल्ट और चप्पलों से पीटा गया है देखिए यह वीडियो 
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

MP - खरगोन |मध्य प्रदेश के खरगोन से कांस्टेबल की पिटाई का एक मामला सामने आया है. यहां कुत्ते के बच्चा गुम हो जाने पर रिजर्व इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल को इतनी बेहरमी से पिटा है कि उसके शरीर पर कई चोट के निशान उभर पड़े है,मामला 23 अगस्त का है। आरक्षक अपने हाथ, पैर, कमर और पीठ पर पड़े नीले निशान दिखा रहा है। सोशल मीडिया पर चोटें दिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने बुधवार को अजाक (अनुसूचित जाति/जनजाति) थाने में लिखित शिकायत दी है।


आरक्षक ने बताया कि उन्हें पता है कि वह अनुकम्पा से भर्ती है और अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति है। मैंने इन्हें पहले भी बंगला ड्यूटी के लिये मना किया था। फिर भी इन्होंने मुझ पर ड्यूटी के लिए दबाव बनाया और जबरदस्ती घर का काम, कुत्ता देखरेख, बच्चा संभालने के लिये मजबूर किया गया।



क्या है पूरा मामला


पूरा मामला खरगोन से है जहां तैनात कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई की गई है. पिटाई रिजर्व इंस्पेक्टर द्वारा पालतू कुत्ते के गुम हो जाने पर की गई है. कांस्टेबल को बेल्ट और चप्पलों से पीटा गया है. इसके साथ ही उन्हें जातिसूचक अपशब्द भी कहे गए. कांस्टेबल ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया. वायरल वीडियो में कांस्टेबल  राहुल चौहान के शरीर पर चोट के गहरे निशान देखे जा सकते है।



थाने में नहीं हुई कार्रवाई

कांस्टेबल की पिटाई के बाद जब जेएस संगठन और कांस्टेबल के घरवाले अजाक्स थाने में रिजर्व इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें FIR दर्ज करने से मना कर दिया गया. इसके बाद गुस्साए स्वजन और संगठन के लोगों ने  खरगोन- खंडवा मार्ग पर रास्ता ब्लाक कर दिया. परिवार वालों की मांग है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए


आरआई और पत्नी से होगी पूछताछ 


पुलिस ने कॉन्स्टेबल का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। एसपी धर्मराज मीणा ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक, आरआई सौरभ कुशवाहा और उनकी पत्नी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर कांस्टेबल ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात करीब 1.30 बजे इंस्पेक्टर ने कांटेबल को घर बुला कर पिटाई  की थी।