शिव-शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रशासन को लगा रही है लाखों का चूना, डुमना रोड में चल रहे विकास कार्य में अवैध तरिके से जंगल से खुदाई का वीडियो आया सामने - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

शिव-शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रशासन को लगा रही है लाखों का चूना, डुमना रोड में चल रहे विकास कार्य में अवैध तरिके से जंगल से खुदाई का वीडियो आया सामने


शिव-शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रशासन को लगा रही है लाखों का चूना, जंगल से मुरुम खोद कर रोड में चल रहे विकास कार्य में अवैध तरिके से बिछाई जा रही मुरुम देखें 👇


जबलपुर
| डुमना रोड का विकास करने वाली राजस्थान कोटा की शिव-शक्ति कंपनी धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर जंगल को किस तरह नुकसान पहुंचा रही है,डुमना एयरपोर्ट के जंगल की खुदाई करके मुरूम निकाल कर रोड में बिछा रही कंपनी प्रशासन को चूना लगा रही है, डुमना रोड में चल रहे विकास कार्य में अवैध तरिके से जंगल की खुदाई की जा रही है,और मुरूम निकाल कर रोड में इस्तेमाल की जा रही है,यह काम प्रशासन की मिली भगत के बिना तो हो नहीं सकता,इसका जिम्मेदार कौन है, कोटा राजस्थान की शिव-शक्ति कंपनी को यह ठेका मिला हुआ है।






कंपनी भी धड़ल्ले से आस पास के जंगलों से मुरुम निकालकर रोड में बिछाती जा रही है,जिसका वीडियो अब शोशल मिडिया पर, वायरल हो रहा है,अब देखना ये है की प्रशासन कब इस कंपनी पर कार्रवाई करता है,देखने वालों ने आंखो पर पट्टी बांध रखी है,या यूं कहें की समय पर लिफाफा पहुंचा दिया जाता है,तो जंगल में मोर नाचा किसने देखा है,वाली कहानी साबित हो रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने लगभग ढाई किलोमीटर रोड का काम पूरा कर लिया है।


यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी बिल्डर राजू वर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली,गोली उनके सिर में जा धंसी


गांव के आसपास देखने वाले लोगों ने जय भारत एक्सप्रेस के रिपोर्टर को बताया की रोड बनाने में भी घटिया क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल कर रोड बनाई जा रही है।जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना एयरपोर्ट के बीच फोर लेन सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है, 10 किलोमीटर लंबी सड़क का काम डेढ़ साल में पूरा होगा,जल्दी से जल्दी रोड का काम खत्म हो जाए शायद इसीलिए कंपनी अगल-बगल से मुरुम खोद कर अपना काम समय पर पूरा करना चाहती है।